Gangapur City : 12वीं कला वर्ग परिणाम में छात्रा वनिता गुर्जर ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर फहराया परचम

Support us By Sharing

12वीं कला वर्ग परिणाम में अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वनिता गुर्जर ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर फहराया परचम

गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ शिक्षा व्यवस्था का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। विद्यालय सचिव गोविंद प्रसाद सिंघल ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कला वर्ग परिणाम में अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वनिता गुर्जर ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराया और इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया। विद्यालय प्रधानाध्यापक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.56 प्रतिशत रहा तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान सरोज गुर्जर 90.80प्रतिशतअंक एवं कोमल मीणा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल, उपाध्यक्ष डॉ अंजू कुमारी गुप्ता ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विद्यालय का श्रेष्ठ शिक्षा प्रबंधन योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों तथा छात्राओं की मेहनत का परिणाम है कि छात्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया यह अत्यंत गौरव का विषय है। संस्थान महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत ने बताया कि विद्यालय की शिक्षा में उन्नत तकनीक, शैक्षिक नवाचार एवं संस्कृति तथा अनुशासन का श्रेष्ठ उदाहरण पेश करते हुए छात्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य दीनदयाल गुप्ता बीओबी, नरदेव गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने छात्राओं को माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

प्रधानाध्यापक
बाबूलाल शर्मा
अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
गंगापुर सिटी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *