भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभाओं का किया नागरिक अभिनंदन
दिनांक 4 जून रविवार को गंगापुर सिटी के विजय पैलेस मैरिज हॉल में क्षेत्र की उन प्रतिभाओं का नागरिक अभिनन्दन किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र का पूरे देश में नाम रोशन किया है। शहर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हाल ही में यूपीएससी 2022 के परीक्षा परिणाम में इस क्षेत्र के भरत जयप्रकाश मीणा पुत्र मूलचंद मीणा ग्राम सलावद ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 85 और एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। गगन सिंह मीणा पुत्र श्री चरण सिंह मीणा ग्राम मीणा बड़ौदा ने ऑल इंडिया रैंक 120 प्राप्त की है गगन सिंह मीणा इससे पहले हरियाणा काडर में आईपीएस चुके हैं। हिमांशु मंगल पुत्र श्री बालमुकुंद मंगल निवासी गंगापुर सिटी ने ऑल इंडिया रैंक 288 प्राप्त की है। दिनेश कुमार मीणा पुत्र श्री खेमराज मीना निवासी ग्राम खुड़ा चैनपुर ने ऑल इंडिया रैंक 442 प्राप्त की है। दीपक मीणा पुत्र देवीलाल मीणा निवासी गंगापुर सिटी ने ऑल इंडिया रैंक 777 प्राप्त की है। इससे पहले इन सभी आईआईटी से बीटेक किया है और इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर दिव्यन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी करौली का भी सम्मान किया गया जिनका यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ एग्जाम में 118 वी रैंक प्राप्त कर असिस्टेंट कमांडेंट सिलेक्शन हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी आर मीणा रहे। सभी प्रतिभाओं ने अपने उद्बोधन में उनके द्वारा इस मुकाम तक पहुंचने का जो सफर रहा उसके बारे में बताया।उन्होंने किस तरह से पढ़ाई की, कौन-कौन सी कठिनाइयां इस दौरान उनके सामने आई और अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में किन-किन लोगों ने इन्हें मार्गदर्शन दिया और भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए इन लोगों के पास क्या योजना है, किस तरह से ये युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्लान बना रहे हैं जिससे यहां के बच्चों को इनके अनुभवों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। जो कठिनाइयां इनके सामने आई वह भविष्य में तैयारी करने वाले बच्चों के सामने नहीं आए इसका पूरा प्लान इन्होंने तैयार किया है। और शीघ्र ही एक ऐसा ग्रुप तैयार किया जाएगा जो भविष्य में तैयारी करने वाले बच्चों का मार्गदर्शन करेगा । कार्यक्रम में शहर के सभी वर्गों के लोग जो अपने समाज का नेतृत्व करने वाले हैं ऐसे लोगों की उपस्थिति में इन सभी प्रतिभाओं का माला पहनाकर साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया । और साथ में ही इनके साथ में आए हुए इनके परिजनों का भी मंच पर स्वागत और अभिनंदन किया गया । उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति के हेमंत कुमार शर्मा कुहू इंटरनेशनल स्कूल,सूरज प्रसाद गर्ग नवीन स्कूल, सत्यप्रकाश साम रिया, दिनेश गुप्ता स्वस्तिक वाले, ओम प्रकाश गुप्ता धर्म कांटा, राजेश गुप्ता कंपाउंडर व देवेंद्र कुमार पाठक प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम बजाज, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद दीक्षित, सीबीईओ देवीलाल मीणा, दीपक नरूका, डॉ एस एन शर्मा, घनश्याम रावत, वी के जैन प्रधानाचार्य, बाल कृष्ण शर्मा अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा,रामकिशोर शर्मा अध्यक्ष हरियाणा समाज, ओमी कटारिया, नरेश गौतम, दिलीप गुर्जर, राजकुमार महस्वा, हनुमान लोहे वाले, गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामकेश आदिवासी, गोपाल शर्मा पार्थ एजेंसी, शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज महूकला, मनमोहन दुबे, शिवचरण शर्मा प्रदेश सचिव रा ब्रा महासभा, महेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, दर्शन गुर्जर, भरत मीणा पार्षद, रामदयाल मीणा भारत विकास परिषद, नाहर सिंह मीणा मैनेजर एसबीआई, गोपाल धमोनिया पार्षद, अनिल दुबे, सतीश धमोनिया पार्षद, गिरीश दीक्षित, मुकेश राजाराम मीना, अशोक गुप्ता, चंद्रभान स्वास्तिक, धर्मेंद्र मित्तल, भानु पारीक, सौरव बरडिया, डॉक्टर मानव जैन, चेतन गुप्ता जीपीएस, रवि मंगल, विष्णु आइकॉन, कमलेश महावर पार्षद, रवि गोठवाल पार्षद, दिलीप तिवारी, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, विष्णु गुरु जी, संतोष महंत, डॉ निर्मल अमरगड़िया, दीवान खंडूजा अदिल अहमद कंपाउंडर, मोहम्मद अफजल खान व्याख्याता, जुबेर अहमद कंपाउंडर, महेश पाल जादौन, गनी चौधरी सलोदा, राजीव नरूका, सूर्य प्रकाश शर्मा सीएलआई, नरेन्द्र जैन, सरफुद्दीन टीटीई, राजेश सहारा, राजेन्द्र सहारिया, हरिओम सालोदा, धनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा,विमल जैन,मोहन शर्मा व मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहभोज आयोजित किया गया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.