जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
गंगापुर सिटी, 22 दिसम्बर | राजस्थान में अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए नवाचार के तहत गंगापुर सिटी जिले को 05 डायल 112 आपातकालीन वाहन प्राप्त हुए, जिन्हें जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया|
जिला कलक्टर ने बताया कि अब 112 नंबर डायल करने पर पीड़ित को पुलिस की तत्काल मदद मिलेगी। इसके लिए राजस्थान पुलिस को जिले में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन दिए गए हैं| इसके तहत संकट की स्थिति में 112 नंबर डायल करते ही पीड़ित को पुलिस की तत्काल सहायता मिलेगी। इसको लेकर राजस्थान पुलिस को विश्वास है कि जिले में इसके बाद अपराध में काफी हद तक रोक लग जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जिले में भी अन्य महानगरों के जैसे आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक सिस्टम लागू कर दिया गया है| जिसके अंतर्गत 05 डायल 112 आपातकालीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आवंटित थाने के लिए रवाना किया गया है| उन्होंने बताया कि इसका सीधा नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर माध्यम से की जाएगी| आपातकालीन सूचना मिलने पर तुरंत इन्हे रवाना किया जाएगा | ये 24X7 संबन्धित थाने पर उपलब्ध रहेंगी| उन्होंने बताया कि 01 आपातकालीन वाहन बामनवास, 01 नादौती, 01 टोडाभीम उपखण्ड मुख्यालय, एक सदर थाने और एक उदई मोड़ कोतवाली को आवंटित कर दी गई हैं|