Gangapur City : विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई व्यापारियों ने की विधायक से मुलाकात


विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई व्यापारियों ने की विधायक से मुलाकात

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आमजन की जनसमस्याओं को विधायक ने गम्भीरता से जाना। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान गंगापुर सिटी के व्यापारी वर्गों द्वारा विधायक से मुलाकात कर नालों की साफ-सफाई व फेरो कवर, सड़क व सीवरेज कनेक्शन आदि समस्याओं से अवगत कराया। विधायक मीना ने मौके पर ही नगरपरिषद आयुक्त एवं जेईएन सुरेश शर्मा को बुलाकर व्यापारियों से वार्ता करवाई। साथ ही विधायक मीना ने व्यापारी वर्ग से अपनी प्रतिष्ठानों के आगे कचरा पात्र रखकर दुकानों का कचरा उसमें डालने, एवं सायंकाल में 7 से 8 बजे के बीच ऑटो टीपर के आने पर कचरा पात्र उसमें खाली करने का आग्रह किया जिससे बाजार की सड़कों पर कचरा न फैले और नालियां अवरूद्ध न हो। सभी गंगापुर वासी शहर को स्वच्छ बनाये रखने में नगरपरिषद का सहयोग करे। साथ ही विधायक ने साफ शब्दों में नगरपरिषद आयुक्त को अपने कार्य में ढिलाई न बरतने एवं कल से की नालों की सफाई का कार्य शुरू करने, नालियों लगे हुए फेरो कवर की मरम्मत करवाने के दिशा निर्देश दिये। व्यापारियों ने भी पूर्ण रूप से नगरपरिषद प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान वार्ड नं. 30 के वासियों द्वारा वार्ड में पेयजल की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने तत्काल पीएचईडी एईएन से फोन पर वार्ता कर पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये और समस्या का समाधान होने पर अवगत कराने को कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now