गंगापुर सिटी द्वारा भगवती पैलेस में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर , 111 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को संजीवनी सेवार्थ संस्थान द्वारा भगवती पैलेस गंगापुर सिटी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गंगापुर सिटी के जनमानस द्वारा एवं गंगापुर सिटी के युवा शक्ति द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान संजीवनी सेवार्थ संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति श्रीमान शिवरतन अग्रवाल एवं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नागेश कुमार शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मानवता व विश्व कल्याण हेतु प्रत्येक जनमानस को अपने रक्त का दान करके मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए साथ ही खुद सहित एक व्यक्ति के जीवन को भी अवश्य बचना चाहिए रक्त के दान को करने से बड़ा दान इस पूरे जीवन काल खंड में कुछ भी नहीं हो सकता इस हेतु सभी को बढ़-चढ़कर के रक्तदान जैसे शिविरों में भाग लेना चाहिए”। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान श्री रतन जी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘जिस प्रकार आज संजीवनी सेवार्थ संस्थान द्वारा एक युवा शक्ति के साथ रक्त संग्रहण का एक अद्भुत प्रदर्शन किया गया इस हेतु सभी सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं साथ ही आज यह दृश्य देखकर मन बेहद प्रसन्नचित हो उठा है इस हेतु मैं संजीवनी सेवार्थ संस्थान के सभी सदस्यों की एवं आयोजित इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं साथ ही सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’ इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे एवं समिति के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों एवं मीडिया कर्मी बन्धुओ का आभार व्यक्त किया एवं जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जिन भी रक्त वीरों ने अपना रक्त दान किया उन सभी को संजीवनी सेवार्थ संस्थान द्वारा एक कैंपर , सर्टिफिकेट एवं अल्पाहार दिया गया। साथ ही पधारे अतिथियों एवं जिला पत्रकार संघ के समस्त पत्रकार बंधुओ को भी परितोषण देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान संजीवनी सेवार्थ संस्थान के शुभम मीणा ने भी अंत में मेडिकल टीम व महादेवी ब्लड सेंटर सवाई माधोपुर सहित समस्त कार्यकर्ता बन्धुओ का भी आभार प्रकट किया। इस दौरान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , संजीवनी सेवार्थ संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा , सत्येंद्र शर्मा ,शुभम मीणा ,रवि तिवारी , बंदरिया बालाजी के महंत गौरव पंडा ,कौशल जांगिड़ ,यश मंगल ,अभिषेक शर्मा, पंकज जांगिड़ ,मनीष व्यास ,रवि चतुर्वेदी ,तरुण व्यास , अंकित जागा , आचार्य बीके पंडित समेत सैकड़ो युवा शक्ति साथ मौजूद रही।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.