पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर गंगापुर सिटी विशेषाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
गंगापुर सिटी। 3 जुलाई। पंकज शर्मा। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार एवं सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के आदेशानुसार नव गठित जिले गंगापुर सिटी के उपखंड अध्यक्ष महेश चंद शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को गंगापुर सिटी उपखण्ड के पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर गंगापुर सिटी विशेषाधिकारी अंजलि राजोरिया को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पत्रकारों द्वारा मांग की गई है कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता और अनावश्यक रूप से हमले होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। आईएफडब्ल्यू जे संगठन द्वारा पूर्व में भी पत्रकारों से जुड़े हुए प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को विगत साढ़े 4 सालों में 68 बार ज्ञापन और मांग पत्र सौंप कर आईएफडब्ल्यूजे संगठन के बैनर तले पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की, मुख्य रूप से, पत्रकार सुरक्षा क़ानून, अधीस्वीकरण प्रणाली के सरलीकरण, संगठन को कार्यालय हेतु स्थान एवं पत्रकारों को जिला एवं उपखंड स्तर पर भूखण्ड आवंटन की योजना को यथाशीग्र लागु किये जाने की मांगे शामिल है। गौरतलब है कि इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान प्रदेश का एकमात्र पत्रकार संगठन है। जिसके अंतर्गत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े 4200 से भी अधिक पत्रकार विधिवत सदस्य है। संगठन इसके अंतर्गत प्रदेश भर में 7 संभाग 33 जिलों, दो उप जिला 264 उपखंडों में लगातार पत्रकारों के हितार्थ कार्यरत और संघर्षरत है। विगत 4 वर्षों से पत्रकारों की लगातार मांग चली आ रही है कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान उपखण्ड अध्यक्ष महेश चंद शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, पवन शर्मा, पदम् जोशी, राधामोहन अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, रमेश भोड़, दिनेश चंद गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, यादराम तसीवाल, सलीम खान, साबिर खान, बनिसिंह मीणा सहित अनेक पत्रकार मौजोद रहे।