Gangapur City: WCREU की महाप्रबंधक स्तर की पीएनएम मीटिंग जबलपुर में प्रारंभ, कई लंबित मुद्दों पर हुआ निर्णय

Support us By Sharing

WCREU की महाप्रबंधक स्तर की पीएनएम मीटिंग जबलपुर में प्रारंभ, कई लंबित मुद्दों पर हुआ निर्णय

गंगापुर सिटी 17 मई।वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की महा प्रबंधक स्तर की द्वितीय पीएनएम आज पश्चिम मध्य रेलवे के महा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी के नेतृत्व में कई यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया । मीटिंग में रेल कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के कल्याण से सम्बन्धित कई मुद्दे उठाकर निराकरण करवाया गया ।

यूनियन के कोटा मंडल मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि मीटिंग के पहले दिन महा प्रबंधक महोदय ने जोन की उपलब्धियां बताते हुए यूनियन की प्रशंशा की और कहा कि यूनियन सदैव कर्मचारी के हितों के मुद्दे उठाती है ।
आज प्रथम दिन आऊटसेट के माध्यम से महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि 2019 से रुके हुए 10% इंटेक कोटे को तत्काल भरा जाए । तथा GDCE सामान्य विभागीय परीक्षा का एग्जाम तत्काल हो , वेकेंसी निकले एक वर्ष होने जा रहा है । इसे शीघ्र पूरा किया जाए। यूनियन की मांग पर यह भी निर्णय हो गया है कि सहायक लोको पायलट की रिक्तियों का नोटिफिकेशन भी इसी सप्ताह निकाल कर इसमें एड कर दिया जायेगा । इसके साथ ही मांग की गई कि सभी विभागों में नई पोस्टिंग से पूर्व जोन में लगी अंतरमंडलीय नेम नोट क्लीयर की जाए.,रिटायर कर्मचारियों का रोका गया रात्रि ड्यूटी भत्ता का पैसा तत्काल वापस किया जाय ,सभी कार्यस्थलों पर तत्काल डेजर्ट कूलर लगाए जाए , तुगलकाबाद लोको शेड से स्थानांतरित की गई पोस्ट वापस की जाए , तुगलकाबाद में स्थाई रेल चिकित्सक पदस्थ किया जाय , टीटीई लॉबी में कंप्यूटर की संख्या बढ़ाई जाए ,वंदे भारत मेंटिनेंस हेतु ऑप्शन में केरिज स्टाफ को भी शामिल किया जाय, रेलवे आवासों की दशा में सुधार हो , बारिश पूर्व सभी आवश्यक मरम्मत पूर्ण की जाए , रनिंग स्टाफ के ड्यूटी ओवर्स सम्बन्धी आरबीआई 143/16की अनुपालन सुनिश्चित हो ,सभी विभागों के रेल कर्मचारियों को प्लास्टिक कोटेड परिचय पत्र दिया जाय ,.4800 ग्रेड पे के कर्मचारियों को भी रात्री ड्यूटी भत्ता का भुगतान हो ,ट्रेक मशीन के सभी कैंपिंग कोच में कुक की व्यवस्था की जाए ,कोटा मंडल में ऑपरेटिंग विभाग गाडी संचलन में फिसड्डी साबित हो रहा है , 40 किमी गाडी चलाने में 12 घण्टे लग रहे है । सभी सैक्शन में रनिंग टाइम मेंटेन करवाया जाए , इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को कार्य निर्धारण में नियमो की अनुपालना की जाए , कोटा में नियम विरुद्ध तरीके से हुए चैकिंग स्टाफ के रोटेशनल ट्रांसफर रद्द किए जाए ,सिगनल विभाग के कार्य के घंटे मॉनिटर किए जाए ,ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन ,विशेषकर घुटने बदलने के प्रकरणों में हो रही देरी सही नही है। रेलवे नही कर पा रही तो इंपैनल्ड होस्पिटल में तत्काल रेफर हो ,कोटा वर्कशॉप बीटीसी में सिलेक्शन पास एसएसई को ही प्रशिक्षक के रूप में लगाया जाए तथा कोटा टीटीई रेस्ट हाउस को वातानुकूलित किया जाए ।

मीटिंग के दौरान यूनियन की मांग पर निर्णय हुआ कि तीनो मंडलों में ट्रेन मैनेजर उपलब्ध होने पार बिना ट्रेन मैनेजर के गाडी नही चलाई जाएगी । कोटा चित्तौड़ खंड में ऑपरेटिंग विभाग के जॉब अनायलेसिस को भी पीसीओएम ने स्वीकृति प्रदान कर दी जिसके आदेश कार्मिक विभाग शीघ्र जारी करेगा । साथ ही वंदे भारत ट्रेन के लिएं 15/15 दिन की ट्रेनिंग करवाने तथा अंतर मंडलीय ट्रांसफर आर्डर के कारण अनुपस्थित हुए रनिंग स्टॉफ की छुट्टी स्वीकृत करने के भी निर्देश जारी किए गए।

जबलपुर में 17 से 18 मई तक आयोजित हो रही इस मुख्यालय पीएनएम मीटिंग में महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी के नेतृत्व में कार्य अध्यक्ष बी एन शुक्ला कोषाध्यक्ष कॉम ईरशाद खान , सहित कोटा मंडल से अरविंद सिंह , अजय शर्मा , नरेश मालव, विकास शर्मा और अल्पना शुक्ला भी भाग ले रही है । मीटिंग कल दुसरे दिन भी जारी रहेगी।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!