Gangapur City : ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर नारायणपुर टटवाड़ा में हुआ स्वागत 


ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर नारायणपुर टटवाड़ा में हुआ स्वागत

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में हाल ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नवीन सदस्य व गंगापुर शहर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा का नारायणपुर टटवाड़ा में ग्रामवासियों द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापक व ब्राह्मण समाज पूर्व कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा अन्ना के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपलक्ष्य में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भाजपा नवीन सदस्य हेमंत शर्मा ने सभी ग्रामवासियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए सभी से पार्टी की विचारधारा के प्रति विश्वास जताते हुए आगामी समय में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मत एवं समर्थन प्रदान करने का आग्रह किया गया। भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बाबू लाल शर्मा,जगदीश गुर्जर गार्ड, सुरज्ञान गुर्जर, बच्चू सिंह गुर्जर, अशोक शर्मा, मुरारी लाल गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रामलाल गुर्जर ड्राइवर, विजय कुमार शर्मा, रामनरेश महावर, मदन मोहन गुप्ता, सतीश नापित और बंटी मीणा, गोपाल शर्मा पार्थ एजेंसी, सुरेश चंद शर्मा,श्याम सेवा,पार्षद गोविंद पाराशर,योगेंद्र जैमिनी, दुर्गेश शर्मा ,राजू प्रजापत सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now