Gangapur city : विधायक रामकेश मीना ने किया जनता क्लिनिक का लोकार्पण

Support us By Sharing

विधायक रामकेश मीना ने किया जनता क्लिनिक का लोकार्पण

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी में जनता क्लिनिक का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच अनवार अली काजी, पूर्व सरपंच मईन अहमद, जिला परिषद सदस्य रामसहाय माली, हाफिज लुकमान, अपसार भाई, वार्ड पार्षद रफीक, पूर्व पार्षद शहजाद, फरमान नेताजी आदि, मन्सूर पीटीआई ने विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं जनता क्लिनिक खुलवाने, गंगापुर सिटी को जिला बनवाने, एवं शहर में सड़कांे का जाल बिछवाने पर आभार व्यक्त किया। विधायक ने जनता क्लिनिक का निरीक्षण कर लोगो को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक ने जनता क्लिनिक के स्टॉफ का माला पहनाकर सम्मान किया।
विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सीएचसी, पीएचसी एवं सब सेन्टरों के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएंे उपलब्ध करवाई जाती थी, शहर के बाहर स्थित कॉलोनियों में आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं के लिए शहर के बीचों बीच स्थित चिकित्सालय में आना पड़ता था जिससे उनको भारी परेशानी होती थी एवं समय भी लगता था। इन सब परेशानियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और उन्होंने हमारी जनहित की मांग को स्वीकार किया और प्रदेश की जनता को निरोगी बनाने के लिए ‘निरोगी राजस्थान’ अभियान की शुरूआत की है जिसका उदाहरण जनता क्लिनिक है और सवाई माधोपुर जिले में सबसे पहला जनता क्लिनिक काजी कॉलोनी मंे ही खोला गया है और दूसरा जनता क्लिनिक भी गंगापुर सिटी में जल्द ही खुलने वाला है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और खुद को रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत शहरों क्षेत्रों की कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को उनके घर के नजदीक ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ‘जनता क्लिनिक’ की शुरूआत की। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में करीब 500 जनता क्लिनिक खोले जाने हैं। इन जनता क्लिनिक का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध कराना और राजस्थान को रोग मुक्त बनाना हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में राजस्थान देश का सिरमौर राज्य बने।
विधायक ने कहा कि गंगापुर सिटी की 40 साल पुरानी जिले की मांग को मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया और गंगापुर सिटी को जिला घोषित किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा पूरे शहर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि गंगापुर सिटी जिला कैंसिल हो गया है और अब कुछ नही होने वाला है। इनको जिला बनने की कोई खुशी नही हो रही है। लेकिन अब जिले की कवायद शुरू हो चुकी है विशेषाधिकारी के रूप में डॉ. अंजली राजोरिया जी गंगापुर सिटी मंे पदस्थापित हो गई हैं और उनके द्वारा गंगापुर सिटी को जिला बनाने की औपचारिकताओं को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही जिला स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यालय गंगापुर सिटी में शुरू हो जायेंगे और गंगापुर सिटी तेजी से विकास के मामले में आगे बढेगा।
विधायक ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क दवा योजना, कई तरह की निःशुल्क जांच जो गरीब व्यक्ति नही करा सकता था, उनको भी मुख्यमंत्री जी ने फ्री कर दिया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतनी सुविधाऐं देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। चिरंजीवी योजना के माध्यम से पहले 10 लाख रूपये तक का इलाज निशुल्क होता था जिसका दायरा 25 लाख तक बढा दिया है और दुर्घटना होने पर 10 लाख का बीमा भी इस योजना में सम्मिलित है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों के हितों के कार्य करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर गरीब उठा रहा है। सभी को ज्यादा से ज्यादा महंगाई राहत कैम्पों में जाकर रजिस्टेªशन करवाना चाहिए जिससे उन्हें कई तरह की योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, बीसीएमएचओ डॉ. बत्तीलाल मीना, वीडीओ आमिर अली, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, पूर्व सरपंच अनवार अली काजी, पूर्व सरपंच मईन अहमद, जिला परिषद सदस्य रामसहाय माली, हाफिज लुकमान, अपसार भाई, एडवोकेट मोहम्मद अजीम, वार्ड पार्षद रफीक, पूर्व पार्षद शहजाद, फरमान नेताजी, मन्सूर पीटीआई, अदील अहमद, असजद, राशिद अहमद, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की संख्या मंे काजी कॉलोनीवासी उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!