Gangapur City : हिमांशु मंगल का देश की सबसे अहम प्रशासनिक सेवा (यू.पी.एस.सी) में चयन होने परपदाधिकारियों ने उनके निवास पर जाकर किया स्वागत व अभिनन्दन

Support us By Sharing

हिमांशु मंगल का देश की सबसे अहम प्रशासनिक सेवा (यू.पी.एस.सी) में चयन होने परपदाधिकारियों ने उनके निवास पर जाकर किया स्वागत व अभिनन्दन

हिमांशु मंगल का देश की सबसे अहम प्रशासनिक सेवा (यू.पी.एस.सी) में चयन होने पर आज दिनांक 25 मई को अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर जाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर हिमांशु मंगल के परिवारजनों का भी अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने माला,साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।यू पी एस सी परिणाम में हिंमाशु मंगल ने 288 वीं रैंक हासिल की है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम बजाज ने कहा कि अग्रवाल समाज की ऐसी होनहार प्रतिभाओं पर समाज को गर्व होता है। अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी शीघ्र ही अग्रवाल समाज के होनहार बच्चों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए एक कार्यक्रम बनायेंगी जिससे समाज के प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक संकट के कारण उच्च शिक्षा पढाई से वंचित नहीं होना पड़े। कार्यक्रम के दौरान उदेई मोड अध्यक्ष पंकज मंगलम, मिर्जापुर अध्यक्ष चन्द्रभान स्वास्तिक, कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, महामंत्री मंगतीलाल अकाउंटेंट, कैलाश गुप्ता रि AAo, प्रेमचंद तलावड़ा, गोपाल बैराडा, कैलाश मित्तल सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। मूल निवासी नारोली के हिमांशु मंगल ने IIT की डिग्री मुंबई से लेकर प्रशासनिक सेवा में जाने का संकल्प लिया और अपने उद्देश्य को पूरा किया। हिमांशु मंगल ने अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मेरे से अग्रवाल समाज के बच्चों व बन्धुओं के लिए जो भी सहयोग होगा हमेशा आगे रहकर सहयोग करूंगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *