गंगापुर को जल्द मिलेगा प्रतिदिन नलों से पानी:जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने दिलाया भरोसा


गंगापुर सिटी| शहर में चल रही पानी की समस्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ीके नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश दुबे भाजयुमो के जिला महामंत्री अतुल शर्मा और जिला मंत्री अशोक सैनी व कार्यकर्ता phed के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा से उनके कार्यालय में जाकर मिले।और शहर में पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं होने पर जनता को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। नागेश लोढ़ी ने कहा कि अभी तो सर्दी का मौसम है आगामी दिनों में गर्मी आएगी इसके लिए आपके पास क्या योजना है पानी की अव्यवस्था से जनता में सरकार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।पूर्वी राजस्थान के लिए भगीरथ का कार्य करने वाले कर्मयोगी मुख्यमंत्री आदरणीय भजनलाल शर्मा के राज में गंगापुर की जनता पानी की समस्या से ग्रसित नहीं होनी चाहिए।
नागेश लोढ़ी ने अधिशाषी अभियंता से कहा कि आप शहर में पानी की सुचारू आपूर्ति करने के लिए योजना बनाए और योजना की पूर्ति के लिए यदि उच्च स्तर परकोई वार्ता करनी या वित्तीय स्वीकृति दिलवानी है तो मैं शहर के जनता के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी एवं phed मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से बात करूंगा और उनसे निवेदन करूंगा कि गंगापुर सिटी भीषण पेयजल समस्या से अनेकों साल से जूझ रहा है और राजस्थान के भगीरथ से आशा है
जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी ने दूरभाष पर एडिशनल चीफ इंजीनियर सुरेंद्र शर्मा से बात कर उनसे हर साल बरसात में चंबल परियोजना के पानी के पंप चंबल नदी डूबने और बरसात में लोगों को पानी की कमी को लेकर बात की जिस पर
एडिशनल चीफ इंजीनियर सुरेंद्र शर्मा और रामकेश मीणा ने नागेश लोढ़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पानी के पंप डूबने की समस्या का भी इस बार कोई समाधान ढूंढ लिया जाएगा और जल्दी ही गंगापुर में रोजाना पानी के नल देने का भी विश्वास दिलाया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now