नववर्ष महोत्सव के अंतर्गत गणगौर प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न


राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है गणगौर: चेतना जागेटिया

आरसी व्यास कॉलोनी स्थित श्रीनाथ पार्क में श्रीमती गणगौर, तरुणी गणगौर एवं बाल गणगौर प्रतियोगिता का हुआ आयोज

भीलवाडा। नवसंवत्सर महोत्सव समिति के तत्त्वावधान मे केसरी सिंह बारहठ नगर क्रमांक 4 द्वारा गणगौर महोत्सव का आयोजन रखा गया। आयोजन संयोजिका कीर्ति सोलंकी ने बताया कि नववर्ष कार्यक्रम की इस साप्ताहिक श्रृंखला में आरसी व्यास कॉलोनी स्थित श्रीनाथ पार्क में श्रीमती गणगौर, तरुणी गणगौर एवं बाल गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि समाज सेविका चेतना जागेटिया द्वारा तुलसी पूजन, गणगौर पूजन के साथ ही भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। श्रीमति जागेटिया ने अपने वक्तव्य मे बताया कि हमारी गणगौर पूजन की पंरपरा बहुत प्राचीन समय से है जिसमें माताएं एवं युवतियां सोलह श्रृंगार कर माता गोरी और शिव की पूजा कर पारिवारिक सुख, समृद्धि की कामना करती है। गणगौर राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। आयोजन के दौरान गणगौर की भव्य सवारी निकाली गई एवं उसके पश्चात् विभिन्न श्रेणी मे गणगौर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे निर्णायक मण्डल मे पल्लवी लढ़ा, बीनू टांक, रेखा परिहार, नैना सोनी, सुशीला पारिक, मनीषा जाजू, नीलू मालू, सुनीता जीनगर रहे। बाल गणगौर प्रतियोगिता में अर्शराज शक्तावत, तरुणी गणगौर में प्रिया राठोड़ एवं, श्रीमती गणगौर में रेखा हुरकत क़ो प्रथम घोषित किया। वहीं गणगौर सजाओ प्रतियोगिता में सोनल दरक प्रथम रही। लगभग 400 महिलाओ की सहभागिता मे महिलाओ ने सोलह श्रृंगार कर घुमर नृत्य किया। आयोजक मंडल में ओजस्विता सुखवाल, कुसुम तिवाड़ी, दीपिका विजयवर्गीय, रेखा गोखरू, कीर्ति तोमर, प्रिती, संगीता, मनाली, मीना कुमावत, तोशानी कुमावत, अनिता परिहार का सहयोग रहा। मंच संचालन रेखा कुमावत द्वारा किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now