अग्रवाल महिला मंडल के गणगौर मेला का फागोत्सव की धूम के साथ हुआ समापन


युवतियों व महिलाओं ने मधुर भजनों के बीच खेली फूलों की होली, रंग गुलाल के साथ किया धमाल

भीलवाडा।अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय गणगौर मनोरंजन मेले के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। गायिका निशा हिंगड़ के होलिया में उड़े रे गुलाल, होली खेले से सांवरिया, मीठे रंग से रंगी राधारानी लागे आदि मधुर भजनो के बीच युवतियों व महिलाओं ने फूलों की होली खेली, रंग गुलाल के साथ धमाल किया व नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी के साथ ठाकुर जी को छप्पन भोग का भी प्रसाद चढ़ाया गया। महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया व सचिव रितु नागौरी ने बताया कि दो दिवसीय इस गणगौर मेले में महिलाओं द्वारा विभिन्न घरेलू उत्पादों, कपड़ों सजावटी सामान, ज्वेलरी आदि की 50 स्टॉल्स लगाई गई तथा मिसेज गणगौर, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में सिल्की केडिया, अंजलि हिम्मतरामका, वर्षा मित्तल, रितु निमोदिया, अंकिता अग्रवाल आदि महिला मंडल सदस्याओ का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर निकली रैली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now