मलारना डूंगर में हर्षोल्लास से मनाया गणगौर पर्व महिलाओं ने व्रत रख की पूजा


मलारना डूंगर |स. मा. के मलारना डूंगर कस्बे में पढ़या मोहल्ले में आज अविवाहित कन्याओं व विवाहित महिलाओं ने सोलह शृंगार कर विधिविधान हर्षोल्लास से ईसर गणगौर की व्रत रख पूजा अर्चना की| इस पर्व में ईशर को भगवान शिव व गणगौर को पार्वती का रूप माना गया हे सोलह दिनों तक पूजा की जाती हे गणगौर के पवित्र दिन कन्या व महिलाए सोलह शृंगार कर दूब पुष्प के साथघर में बने गुणों मिठाई से मंगल गीत गाते हुए पूजन करती हे व  कन्याएं अपने लिए इच्छित पति व महिलाए अपने पति के स्वास्थ्य लंबी उम्र व अखंड सुहाग सौभाग्य की कामना करती है |


यह भी पढ़ें :  स्वामी हंसराम महाराज का लंदन में हुआ सत्संग कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now