राजशाही ठाठवांट एवं बैंड बाजे से निकाली गणगौर माता की सवारी


सूरौठ में 3 दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन किया गया| जिसकी शुभारंभ सर्व समाज के लोगों एवं पंच पटेलों की मौजूदगी में डोल बजाकर भवानी पूजन के साथ किया गया|इस दौरान बाहर से आई गायन पार्टियों के द्वारा मनमोहक धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई|मेले में कसवा सूरौठ एवं आसपास के चौबीसा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पधारे जिनका
आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए सुड्डा गायन पार्टियां बुलाई गई|साथ ही बच्चों के लिए कई झूले एवं खिलौनों की अस्थाई दुकाने लगाई गई|मेले के दौरान, शाम के समय कसवा सूरौठ राजघराने के महल से पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत के नेतृत्व में गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में विधी पूर्वक पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक राजशाही ठाठवांट एवं बैंड बाजे से ईसर गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली गई|जो कि सूरौठ महल से शुरू होकर गांव के मैंन मार्केट, स्टेशन रोड, पुलिस चौकी, सब्जी मंडी , बस स्टैंड होते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान सूरौठ महल पहुंची|इस दौरान हिन्दू देवी देवताओं की सजीव झाकियां,हाथी, घोड़े, ऊंट सहित बैंड बाजे से मनमोहक राजशाही सवारी निकाली गई|इस मौके पर पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, सरपंच पिंकेश शर्मा, रामवतार शर्मा,थानाधिकारी महेश मीना, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज,वीरेंद्र सिंह राजावत, मोहित सिंह राजपूत, वैभव राजावत, गोपाल राजावत, छतर वकील,विशाल राजपूत, मनोज राजावत, उद्धव राजावत, ठंडीलाल सैनी,विश्राम मीना,अमर सिंह मीना, अनिल राजावत,बिक्की ,रमन शर्मा ,रामाकांत शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now