बौंली, बामनवास। नगर पालिका बौंली के तत्वावधान में दूसरे दिवस भी गणगौर माता की लवाजमें के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा से पूर्व नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी ने गणगौर माता की पूजा अर्चना कर विविध रूप से यात्रा का शुभारंभ किया गणगौर की सवारी नगर पालिका से शुरू होकर निवाई रोड, मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, आदर्श मार्केट से आजाद चौक होते हुए जगत शिरोमणि जी रोड से वापस नगर पालिका कार्यालय पहुंची इस दौरान शोभायात्रा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी, समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी, वाइस चेयरमैन अर्जुन लाल रेगर सहित वार्ड पार्षद एवं अनेकों गणमान्य महिला, पुरुष साथ थे इस दौरान बौंली पुलिस के हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।