धूमधाम से निकली गणगौर की शाही सवारी

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। गणगौर के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शहर एवं बजरिया में गणगौर की शाही सवारी शोभायात्रा के साथ निकाली गई। इस दौरान शहर में गणगौर मेले का आयोजन हुआ।
विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में गणगौर माता का महापर्व जोर शोर से मनाया गया। दोपहर 2 बजे गणगौर माता का पूजन ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा किया गया। उनके साथ मुरारी लाल डूंगरी वाले भगवान दास चैधरी हेमेंद्र शर्मा नाथूलाल शर्मा जगदीश गर्ग रघुनंदन मथुरिया गोकुल चंद्र गोयल गिरधारी शर्मा निरंजन सिंगल श्रीवल्लभ गौतम आदि ट्रस्टीगण मौजूद रहे। उसके बाद शाही लवाजमे हाथी ऊंट घोड़ी बग्गी बैंड बाजे के साथ माता गणगौर व ईशर की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां सजाई गई जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान कालबेलिया नृत्य का विशेष आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में जयपुर की तर्ज पर गणगौर की शोभायात्रा निकाली जाती है। घेवर का भोग लगाया जाता है व प्रसाद वितरण किया जाता है। जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


Support us By Sharing