गौकशी प्रकरण में वांछित अभियुक गिरफ्तार; 8 दिसंबर 2022 को दौलतपुर रोड का है, मामला
गंगापुर सिटी गोकशी के चर्चित प्रकरण में एक और वांछित अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मामले में आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। गंगापुर सिटी शहर का सबसे बहुचर्चित गौकशी प्रकरण मामले में सदर थाना क्षेत्र गंगापुर सिटी के दौलतपुर रोड पर डम्पिंग यार्ड में गंगापुर सिटी के गोकशी मामले में वांछित फरार चल रहे आरोपी जाकिर उर्फ मन्टु (40) पुत्र सरफुददीन निवासी जामा मस्जिद गंगापुर सिटी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। सदर थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि 8 दिसंबर 2022 को दौलतपुर रोड पर नगर परिषद गंगापुर सिटी के डम्पिंग यार्ड में दो व्यक्ति सत्तू उर्फ प्रकाश पुत्र जौहरी हरिजन निवासी वजीरपुर हाल निवासी बंदरिया बालाजी के पास गंगापुर सिटी इमरान पुत्र अली हुसैन कुरेशी निवासी जामा मस्जिद के पास गंगापुर सिटी द्वारा मृत गायो का मॉस निकाल कर खरीद फरोख्त करने के लिए इक्कठा करना पाये जाने पर उक्तदोनों जनों को मौके पर से ही गिरफ्तार किया गया था। जिस पर सदर थाना पुलिस गंगापुर सिटी के द्वारा मुकदमा धारा 3, 4, 8 गोवंशीय पशु (वध का प्रतिशोध और अस्थाई प्रव्रजन व निर्यात अधिनियम) में पंजीबद्ध किया गया था। थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अन्य अभियुक्त अली हुसैन पुत्र सरफुददीन निवासी जामा मस्जिद गंगापुर सिटी वक्तघटना से फरार चल रहा था। जिसके संबंध में अलग-अलग टीमों द्वारा अभियुक्त के छुपने के सम्भावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी। तथा अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु के खिलाफ न्यायालय से वारन्ट जारी करवाया गया था। जिसको बुधवार को गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु से घटना के संबंधं गहन अनुसंधन जारी है। सदर थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु को गुरुवार को गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया जाएगा।