गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकाण्ड
गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकाण्ड
भरतपुर- जिले के बहुचर्चित गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकाण्ड प्रकरण में शनिवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) जयपुर की टीम ने भरतपुर जिले की लखनपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह के सहयोग से गैंगस्टर सचिन जाट उर्फ सच्चू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर हलैना थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया,जिस आरोपी पर 50 हजार रूपए का इनाम था। पुलिस इस प्रकरण में पहले 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और गैंगस्टर सच्चू अन्तिम आरोपी था। उक्त प्रकरण की जांच एवं आरोपियों की पकड को लेकर राजस्थान डीजीपी उत्कल रंजन साहू,एडीजी दिनेश एम.एन,भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश,एसपी मृदुल कच्छावा,भुसावर वृत सीओ धमेन्द्र शर्मा आदि की भरतपुर जिला सहित प्रदेश में सराहना हो रही है। हलैना थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर कुलदीप जघीना की जयपुर से भरतपुर कोर्ट पेशी पर ले जाते समय जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर हलैना थाना क्षेत्र आमौली टोल प्लाजा रूकी रोडवेज बस अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। जिस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजी,आईजी,एसपी ने स्पेशल टीम गठित की और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) शामिल की। प्रकरण की जांच भुसावर वृत के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जा रही थी। उक्त प्रकरण में टीम एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) के द्वारा 17 आरोपी गिरफ्तार की जा चुके थे,केवल अन्तिम आरोपी भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव लुलहारा निवासी सचिन जाट उर्फ सच्चू फरार चल रहा था,जिस पर पुलिस द्वारा 50 हजार रूपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस को उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उन्होने बताया कि एडीजी दिनेश एम.एन तथा आईजी राहुल प्रकाश को गैंगस्टर सचिन जाट उर्फ सच्चू के गांव लुलहारा-सेवला के मध्य छुपे होने की सूचना मिली,जिन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश के समन्वय में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) को भेजा और भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा की टीम एवं थाना लखनपुर व थाना हलैना पुलिस का सहयोग लेकर आरोपी गैंगस्टर सच्चू की गिरफ्तारी उक्त स्थान की धेराबन्दी की। पुलिस को देख आरोपी ने भागने के प्रयास किए,लेकिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) तथा जिले पुलिस ने उसे पकड लिया और आरोपी सचिन जाट उर्फ सच्चू को गिरफ्तार कर हलैना थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच भुसावर वृत के पुलिस उपाधीक्षक धमेन्द्र शर्मा कर रहे है,आरोपी को उनके सुपुर्द कर गया है।
भरतपुर में वर्चस्व की लडाई
एसपी मृदृल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर जिले के गांव जघीना निवासी गैंगस्टर कृपाल जघीना एवं गैंगस्टर कुलदीप जघीना के मध्य भरतपुर में वर्चस्व की लडाई चल रही थी,दोनो के मध्य गैगवार भी चल रही थी। जिसको लेकर दोनों के मध्य कई विवाद हो गए। गैंगस्टर कुलदीप जघीना ने गैंगस्टर कृपाल जघीना की हत्या कर दी,जिसका बदला लेने को मृतक गैंगस्टर कृपाल जघीना के सदस्यों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी।