गणपति बप्पा मोरया ,अब के बरस तू जल्दी आ, के जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन


बयाना 11 सितंबर। गणपति बप्पा मोरया, अब के बरस तू जल्दी आ, के जयकारों के साथ बुधवार को बयाना में विभिन्न स्थानों पर सजे गणेश दरबार पांडालों में सजाई गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले कस्बे के बाजारों व गली मोहल्लों में ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ, तो कहीं डीजे की धुनों के साथ गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई। जिनमें शामिल गणेश भक्त व महिलाएं रंग गुलाल उड़ाते हुए और गणेश भजनों की धुनों पर नाचते झूमते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे। कस्बे में जगह-जगह यह गणेश दरबार व पांडाल गत दिवस गणेश चतुर्थी के अवसर पर सजाए गए थे। जिनका बुधवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना और नगर भ्रमण के पश्चात बयाना उपखंड व भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा बांध की अथाह जलधारा में गणपति बप्पा मोरया, अब के बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ विधिवत रूप से विसर्जन करते हुए सभी कष्टों से मुक्ति व सुख समृद्धि और फिर से अच्छे दिन आने की कामनाएं की गई।इस दौरान भक्तों के भाव व श्रध्दा और उल्लास देखने लायक था।


यह भी पढ़ें :  भामाशाह ने पौत्र के जन्म पर जिला चिकित्सालय में भेंट किये एसी कूलर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now