सर्वोदय महाविद्यालय नया पडारिया में गरबा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


कुशलगढ |सर्वोदय महाविद्यालय नया पडारिया परिसर में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां अंबे की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं दीपक जलाकर संस्थान निदेशक जिगर जैन एवं डॉ. वालचंद यादव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम किया गया। गरबा प्रतियोगिता बीएसटीसी बीएड एवं बीए के छात्र-छात्राओं छात्राओं ने पारंपरिक ड्रेस में गरबे का नृत्य कियाl निर्णायक कमेटी के सदस्य डॉ. लोकेश पारगी लता दायमा कालूराम डामोर थेl डॉ .लोकेश पारगी ने बताया कि गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा पटेल दर्शिका पंड्या द्वितीय स्थान पर मधु कटारा और ज्योति यादव एवं तृतीय स्थान पर भारती पाटीदार नमन चंचल कलाल रहेl कॉलेज के सहायक आचार्य जितेंद्र रावल आशीष जैन अमित जगदीश यादव एवं कल्पेश संजय पंड्या आदि उपस्थित रहेl


यह भी पढ़ें :  खाद्य व्यापारियों ने शुद्व सामग्री बेचने का लिया संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now