लोक वाद्य पर थिरक रहे हैं गरबा नृत्य

Support us By Sharing

डूंगरपुर| माता के नव रूपों के आराधना का पर्व नवरात्रि डूंगरपुर में जोर शोर के साथ चल रही है सोनिया चौक दर्जीवाड़ा फौज का बड़ला कंसारा चौक भावसारवाड़ा न्यू कॉलोनी शास्त्री कॉलोनी शिवाजी नगर पत्रकार कॉलोनी में रात्रि भर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य के द्वारा माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रही है। गरबा गायन में कहीं आर्केस्ट्रा पार्टी तो कहीं आज भी पारंपरिक लोक वाद्य ताशा, नगाड़ा, ढोल, ढोलक, व तबले के साथ गुजराती गरबा गायन हो रहा है सोनिया चौक में वागड़ के जाने-माने तबला वादक जिन्होंने अनेकों प्रयोग के माध्यम से तबला वाद्य में एक पहचान बनाई है उनके तबला संगत से सोनिया चौक में युवा गरबा गायक व गरबा नृत्य में सम्मिलित महिलाएं अति उत्साहित है । ओमप्रकाश जेठवा द्वारा तबले पर हथौड़ी तरंग, कोहनी नाद,स्याही ताली, लकड़ी तरंग, मूंग तरंग ,तथा साथ में भपंग वादन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । आज भी अनेकों गरबा मंडल में लोक वाद्य ताशा, नगाड़ा, ढोलक, तबला, ढोल, हारमोनियम के साथ पारंपरिक रूपों से गरबा गायन तथा नृत्य हो रहा है जो हमारी भारतीय संस्कृति एवं लोक कला को दर्शाता है।


Support us By Sharing