गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ
बागीदौरा। बांसवाड़ा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। शनिवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सर्वोदय महिला महाविद्यालय, बागीदौरा में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम माँ सरस्वती की इस्तुति कर छात्राओं ने गुजराती थीम पर गरबा किया संस्थान सचिव हर्षिला ने शरद पूर्णिमा की सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए गरबा को उत्साह व उमंग के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। निर्देशक जिगर मेहता व संस्थान सदस्य खुशबू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नवरात्रि में गरबे के महत्व से जुड़ी कथा के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ.प्रेमचंद डाबी, व्याख्याता राहुल भट्ट, विनोद पटेल,दीपक पंड्या,रमेश पाटीदार, आशीष पारगी,पंकज खाट,चंद्रकांत डबगर, नरेश आदि ने भी गरबा महोत्सव में गरबा नृत्य किया गया। गरबे में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान व गरबा ड्रेस कोड में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद डाबी ने प्रदान की।