सवाई माधोपुर 25 मार्च। जिला मुख्यालय के समाजसेवी एवं शहर के जानेमाने कान नाग गला रोग विशेषज्ञ डॉ आर पी गुप्ता की ओर से दशहरा मैदान में डस्टबिन लगाए गए।
दशहरा मैदान में अभी तक कोई डस्टबिन नहीं था जिसके कारण जगह जगह गंदगी और डिस्पोजल और रैपर्स फैले हुए रहते थे एवं गंदगी रहती थी। जिससे मैदान की सुंदरता भी प्रभावित होती थी। साथ ही घूमने वाले को स्वच्छ वातावरण नहीं मिल पाता था। इसको ध्यान में रखते हुए डॉ आर पी गुप्ता कान नाग गला रोग विशेषज्ञ द्वारा दशहरा मैदान में डस्टबिन लगवाए गए।
पूर्व में भी डॉ आर पी गुप्ता द्वारा पार्क में भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए 6 सीमेंट की बेंच भी लगवाई गई थी। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ बृज बल्लभ शर्मा, रमेश चंद दाधीच, शंकर माली, सहित अनेक पार्क में भ्रमण करने वाले नागरिक एवं बच्चे भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को डस्टबिन के उपयोग के बारे में भी समझाया गया एवं स्वच्छता की जानकारी प्रदान की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।