कुशलगढ़ की प्रसिद्ध माता मंदिर टेकरी पर गरबो की धूम


कुशलगढ़| बुधवार की रात्रि को कुशलगढ़ की प्रसिद्ध माता मंदिर टेकरी पर गरबो की धूम मची रही। मगरी माता टेकरी पर तिलक मंडल द्वारा पानी पीने की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रखी गई। मगरी माता टेकरी पर गायक कलाकारों द्वारा एक से एक गरबा की प्रस्तुति देकर गरबो की धूम मचा रखी है। महिलाएं द्वारा सज धज कर रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर गरबा रास में बड़ी संख्या में खेल रही है। वहीं पुरुष बच्चे अलग-अलग स्टाइल में गरबा खेलने में लगे हुए हैं माता मगरी टेकरी पर युवाओं द्वारा रोजाना 9 दिन तक फरियाली वितरण की व्यवस्था भी रखी गई। रात्रि देर तक गरबा खेला जा रहा है मगरी माता टेकरी पर सरस्वती मंच के सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं।


यह भी पढ़ें :  अपहरण के मामलें में पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now