Advertisement

गठीला के युवा ने जन्मदिन को बनाया सामाजिक बदलाव का प्रतीक

गठीला के युवा ने जन्मदिन को बनाया सामाजिक बदलाव का प्रतीक

भीलवाड़ा|भारतीय युवाओं के वैश्विक सफलता के साथ-साथ सामाजिक बदलाव का प्रतीक बनने के प्रयासों को एक और प्रेरक उदाहरण सहाड़ा क्षेत्र के गठीला गाँव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमावत ने प्रस्तुत किया। राकेश ने अपने 21वें जन्मदिवस को नौगांवा स्थित माधव गौशाला में गायों को गुड़ और हरे चारे का भोग लगाकर मनाया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लादु लाल पितलिया की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी और कारोई के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित अशोक व्यास भी उपस्थित रहे। उन्होंने राकेश कुमावत को आशीर्वाद देते हुए उनके इस अद्भुत पहल की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान पंडित अशोक व्यास ने ष्गुड़, गाय और रक्तष् के बीच गहरे आध्यात्मिक और वैज्ञानिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के लघु सात्विक आयोजन न केवल मानसिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक जड़ों से जोड़ने में भी सहायक होते हैं।

राकेश कुमावत की इस पहल को क्षेत्र के युवाओं ने भी समर्थन दिया। इस अवसर पर उनके मित्र प्रदीप सिंह, पृथ्वीराज चैहान, कैलाश जी, सुरेश जी गुर्जर, उदय लाल कुमावत, सांवर कुमावत सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे।

राकेश कुमावत की यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो यह दर्शाती है कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोते हुए भी अपनी पहचान बनाई जा सकती है। गौशाला में जन्मदिन मनाने का यह प्रयास समाज में सेवा, समर्पण और सादगी का संदेश देता है।

राकेश कुमावत ने अपने जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाकर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय युवा न केवल प्रगति की राह पर अग्रसर हैं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों को भी निभा रहे हैं। उनके इस प्रयास की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है और यह आयोजन युवाओं को प्रेरणा देने वाला एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है।