जैन कॉन्फ्रेंस एवं स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
भीलवाडा।जैन कॉन्फ्रेंस एवं स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित जीव दया योजना कार्यक्रम में आज श्री गौसेवा मित्र मंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथों में जैन समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा गौग्रास किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत की प्रथम CNG संचालित गौ एम्बुलेंस का अवलोकन किया गया। जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांत अध्यक्ष एवं श्री गौसेवा मित्रमंडल के संयोजक आनंद चपलोत ने कहा की जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा जीव दया योजना में शहर विधायक अशोक कोठारी, जीतो अध्यक्ष एवं समाजसेवी महावीर चौधरी, मीठालाल सिंघवी, राजेंद्र गोखरू, समाजसेविका श्रीमती अंजु चपलोत, श्रीमती कमला चौधरी आदि प्रबुद्ध जन के सानिध्य में गौरथ में गुड़, हरा चारा डाला गया एवं संगठन की इस मुहीम की अतिथियों ने ह्रदय से प्रशंसा की। इस अवसर पर अमन शर्मा, बिलेश्वर डाड, शुभांशु जैन, सुनील शर्मा सहित कई गौभक्त उपस्थित थे।