भारतीय गौवंश पर्यावरण संरक्षण प्रभारी गौतम बैरागी का किया स्वागत

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी |दिनांक 10 अक्टूबर गुरुवार को गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि भारती गोवंश पर्यावरण प्रभारी गौतम बैरागी का आगमन हुआ गौतम बैरागी के द्वारा क्षेत्र में चल रही गौशालाओं का निरीक्षण किया गया गौ माता को राष्ट्रीय माता दर्ज करने के लिए कई बरसों से भरपूर प्रयास कर रहे हैं गोवंश पर्यावरण प्रभारी गौतम बैरागी ने कहा कि भारत के सभी गौ सेवकों को भरपूर प्रयास गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए करना चाहिए जल्द से जल्द भारत सरकार गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दे सभी कत्लखाने बंद हो महाराष्ट्र सरकार के द्वारा प्रशंसनीय कार्य गौ माता के लिए किया गया गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार को सभी को सेवकों ने धन्यवाद दिया सभी गौ सेवक का आह्वान है कि प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा अपने-अपने राज्यों में गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार से प्रेरित होना पड़ेगा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलेगा तभी जाकर गोवंश और हमारे भारत की संस्कृति बच्चों की गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि गौतम बैरागी का गंगापुर के सभी को सेवकों ने जयपुर बाईपास पर स्वागत किया इसी बीच में 108 फूटी है दौलतपुर गौशाला का गौतम बैरागी के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्ष पूर्व इस गौशाला का निरीक्षण मैंने किया तब इस गौशाला में सुविधाओं का अभाव था आज गौशाला को भरपूर संपन्न देखकर प्रसन्नता जाहिर की और घोषणा को का हौसला अफजाई किया गौशाला में बन रही जैविक खाद एवं को कास्ट लड़कियों के निर्माण को देखकर गौतम बैरागी जी ने प्रसन्नता जाहिर की और उन्होंने सेफ्टी बेल्ट अभियान की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार का अभियान चलाकर गौ माता को दुर्घटना से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए और आम जनता को भी इसको सहयोग करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली जो मृत्यु है जिससे गोवंश आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर कालका ग्रास बन रहा है उसमें कमी आ सके इस प्रकार सभी गौशालाओं को अपने-अपने गौशाला संचालकों को इस गौशाला से प्रेरित होकर गौ माता को संभाल बनाना चाहिए जिससे गौशालाएं आत्मनिर्भर होकर संचालित रहे सभी गौशाला संचालकों और गौ सेवकों को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया गौतम बैरागी जी के द्वारा प्रशंसा की गई सभी गोसेवकों के द्वारा गौतम बैरागी जी का माल एवं साफा पहनकर सम्मान किया गया गौ सेवक राजेंद्र नरूका जी के द्वारा गौतम बैरागी जी का माल एवं साफा पहनकर सम्मान किया गया गौ सेवकों में करण सिंह गोविंद सिंह विनोद सैनी अमरपाल सैनी गोविंद शर्मा घीसा माली विनोद सैनी रामपाल गुर्जर अमरपाल हल्लू गुर्जर दर्जनों को भक्त गौशाला में उपस्थित रहे


Support us By Sharing