जीव दया का दिया उत्कृष्ट उदाहरण


पंखे से घायल हुई चिड़िया को नन्हें बालको ने पशु चिकित्सालय ले जाकर करवाया इलाज

सज्जनगढ़|कस्बे में अपने स्वयं के मकान में छत पर लगे पंखे में आ जाने से घायल हुई चिड़िया की पीड़ा को देखकर नन्हें बालक उमंग सोनी एवं गर्व सोनी पुत्र सोनी कुमार सोनी, दीप्तांश कलाल पुत्र पुल्केश कलाल एवं रुद्र सोनी पुत्र सूर्यकरण सोनी ने चिड़िया को छोटे सकोरे में रखकर पानी पिलाकर फिर उसे पशु चिकित्सालय सज्जनगढ़ ले गये। जहा पशु चिकित्सालय सज्जनगढ़ के कम्पाउंडर सुरेश चंद्र ने घायल चिड़िया का इलाज किया एवं नन्हें बालकों की प्रशंसा करते हुवे कहा की आज इंसान के साथ दुर्घटना घटित होने पर लोग जल्द मदद के लिए आगे नहीं आते है वही नन्हें बालकों ने मानवता एवं दया भाव दिखाकर नन्ही चिड़िया का इलाज करवाने लेकर आये है। बालकों ने घायल चिड़िया का इलाज करवाने के बाद छोटे लकड़ी के बॉक्स में दाने और पानी की व्यवस्था की।


यह भी पढ़ें :  पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now