उज्जवला व रेगुलर ग्राहकों को गैस सुरक्षा की जानकारी दी


बौंली, बामनवास। बौंली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में इंडेन गैस सर्विस बोली के कर्मचायो द्वारा एलपीजी सुरक्षा अभियान सेप्टी चेक के तहत उज्ज्वला व रेगुलर ग्राहकों के के घर घर जाकर सुरक्षा की जानकारी दी गई।जिसमे गैस एजेंसी स्टाफ कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह पखाला , व सुपर वाइजर अक्षय गोतम द्वारा एलपीजी के रख रखाव व दुर्घटना के समय केसे बचा जा सके इसकी जानकारी व 1906हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।जिसमे ग्राहक को एलपीजी लीकेज, सिलेडर को सीधा रखना,एलपीजी स्टॉप को सिलेडर के छः इंच ऊपर प्लेटफार्म पर रखना,उपयोग किए जा रहे सेफ्टी पाइप में कोई दरार है या नहीं ,ioc रेगुलेटर का उपयोग किया जा रहा है या नही आदि जानकारियां जांच कर जानकारियां दी है।साथ ही उपभक्ताओ को रसीद भी दी गई।


यह भी पढ़ें :  माहेश्वरी समाज मेहनत, जज्बा एवं पॉजिटिव सोचरखकर प्रशासनिक सेवा में आगे आए: डॉ श्रीकांत बाल्दी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now