विद्यार्थियों को दी मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य की जानकारी
इन्द्रगढ़ 10 अक्टूबर। पीईईओ बाबई क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक एवं हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसेडर पुखराज सैनी एवं जितेन्द्र शर्मा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। उन्होने बताया कि हमें किसी भी अन्य व्यक्ति के अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाना चाहिए। हमें स्वयं अपने व्यवहार एवं अपने नैतिक आचरण के बारे में साथ ही उचित अनुचित के बारे में निर्णय लेकर ही किसी कार्य को करना चाहिए। इस दौरान संस्था प्रधान श्रीमती हंसा जाट, अध्यापक विनोद कुमार नागर, महेश कुमार वैष्णव एवं शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने भी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने जीवन में सफल होने तथा अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।