इद्रगढ़ 26 नवम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया।
अध्यापक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमति दीपशिखा शर्मा द्वारा की गयी। विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा संविधान की उददेशिका का पठन किया गया। व्याख्याता पवन कुमार सालोदिया द्वारा संविधान पर विशेष चर्चा की गयी। वरिष्ठ अध्यापक पप्पू लाल मीना द्वारा संविधान के बारे में विस्तार से बताया गया। गोपाल महावर द्वारा संविधान के अनुच्छेदो एवं अनुसूचियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अध्यापिका श्रीमति उमा शर्मा, श्रीमति शीला मंगल, क०स०श्रीमति सुमित्रा मीना, वरिष्ठ अध्यापक बाबू लाल सैनी, महेश कुमार मीना, जगदीश प्रसाद मीना, कमरूद्दीन खान, रामस्वरूप मीना, सुनिल कुमार शर्मा बीसीआई, सतोष कुमार, मोहित कुमार मीना अध्यापक उपस्थित रहे। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक दौलतराम मीना ने किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।