गायत्री परिवार द्वारा सम्मान समारोह हुआ आयोजित


डीग 8 मार्च |अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शनिवार को गायत्री मंदिर डीग में परम श्रद्धेय पूज्या शैली दीदी के नेतृत्व में राजस्थान के प्रभारी गौरी शंकर सैनी ने ज्योति कलश यात्रा में कर्मठ ‌ कार्यकर्ता को और सहयोगियों का प्रशस्ति पत्र देकर भेंट कर स्वागत किया।
राजस्थान के प्रभारी गौरीशंकर सैनी ने बताया कि हमें परम पूज्य गुरुदेव के आदर्शों पर चलकर जन-जन तक उनका संदेश पहुंचाना है।और घर-घर गायत्री यज्ञ करना है। हमें समर्पण की भावना से कार्य करना है।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल से 1 मई तक कस्बा नगर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन है। उसमें सभी को अपनी सहभागिता निभानी है।
इस मौके पर गायत्री परिवार के समन्वयक तारा चंद शर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, जेपी चौधरी, डॉ प्रशांत जयपुर, श्याम सिंह पुष्कर, रवि ईंदोलिया, नरेंद्र कुमार जोशी भरतपुर, श्याम सुंदर शर्मा, विनोद लवानिया, सुखानंद ,महेंद्र शर्मा, संजय कामा, राजेंद्र कुम्हेर, लक्ष्मण कुम्हेर, बृजमोहन पहाड़ी, सुकमा, बिना मुद्गल, शशि, विमलेश,सुषमा, भारती राजपूत,सरला खंडेलवाल, कैलाश चंद्र ,ताराचंद शर्मा, बृजभूषण शर्मा, मुकेश सिंह राजपूत, बृजेंद्र शर्मा, कुंदन शर्मा, आनंद पटेल एडवोकेट , मनिया , सत्यवती शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन विनोद लावानिया नगर एवं मुकेश सिंह राजपूत ने किया। तथा आभार ताराचंद शर्मा ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now