वजवाना मे 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का 28 से 30 अप्रैल तक आयोजन


तलवाड़ा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 28 से 30 अप्रैल तक वजवाना मे आयोजित होने वाले 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट घाटोल के निर्देशन मे होगा! इसी के तहत आज 21 अप्रैल सोमवार को वजवाना मे भूमि पूजन एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति मे किया गया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेश जोशी बांसवाड़ा, गायत्री शक्ति पीठ घाटोल के मुख्य ट्रस्टी हीरालाल पंचाल घाटोल, ट्रस्टी ललित द्विवेदी, देवीलाल चरपोटा, प्रभुलाल बुनकर तहसील प्रभारी हीरालाल पंचाल परतापुर ने भूमि पूजन और यज्ञ की विधियां सम्पन्न कराई! कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के तहसील प्रभारी हीरालाल पंचाल परतापुर ने बताया की सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार की टोली करेंगी। 27 अप्रैल को मशाल जुलुस निकाला जायेगा तथा 28 अप्रैल की सुबह कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होंगी।


यह भी पढ़ें :  सैक्टर अधिकारी एवं पुलिस सैक्टर अधिकारी का संयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now