गायत्री परिवार ज्योति कलाश्रित डीग में हुआ आगमन पुष्प वर्षा कर किया स्वागत


आज दिनांक २३-११-२०२४ को लक्ष्मण मंदिर डीग, पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से चली आ रही ज्योति कलश रथ यात्रा का आगमन हुआ। जिला समन्वयक श्री ताराचंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर प्रमुख ट्रस्टी श्री देवेंद्र चामड जी तथा जिला समन्वयक श्री ताराचंद जी ने उपखंड अधिकारी देवी सिंह डीग तथा डॉ जितेन्द्र सिंह का गायत्री दुपट्टा तथा गायत्री महाविज्ञान साहित्य प्रदान किया। तदोपरांत इसअवसर पर sdm देवी सिंह के मुख्य आतिथ्य में और लक्ष्मण मंदिर महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर की अध्यक्षता में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें डीग की महिलाओं ने दीप जलाकर उत्साहपूर्वक गायत्री मंत्र की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ताराचंद शर्मा श्यामसुंदर नरेंद्र शर्मा सुरेश पाराशर सुनील गुप्ता उमा शर्मा कुंदन शर्मा अशोक शर्मा बृजभूषण मुकेश राजपूत सैकड़ो गायत्री परिवार जनों ने उत्साह से गायत्री माता की आरती उतार का पूर्ण लाभ प्राप्त किया


यह भी पढ़ें :  सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का द्वितिय चरण मे शहरी व ग्रामीण बालिकाओं के लगे टीके
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now