सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। संस्कृत भारती, शाखा सवाई माधोपुर के तत्वावधान में माड के बालाजी मन्दिर ठिंगला में गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पं. लालचंद गौतम ने बताया कि इस अवसर पर भगवान् श्रीकृष्ण के चित्रपट और श्रीमद्भगवद्गीता ग्रंथ का पूजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. रामदयाल भारती ने श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व एवं भारतीय पारिवारिक- सामाजिक जीवन में गीतोक्त भगवान् श्रीकृष्ण कृष्ण के संदेश की उपादेयता पर प्रकाश डाला। डॉ. मदन मोहन शर्मा ने संस्कृत भारती के गीता शिक्षण केन्द्रों के कार्यों की जानकारी और संस्कृत के प्रचार -प्रसार के साथ गीता स्वाध्याय के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया। विभाग संयोजक ताराचन्द जांगिड़ ने घर- घर गीता पाठ के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उपस्थित पं. ओमप्रकाश बोहरा, बृजेश शर्मा, लोकेन्द्र गौतम, प्रद्युम्न गौतम, मीठा लाल मीणा, पूरण शास्त्री, ओम भारद्वाज, राहुल गौतम, आदित्य गौतम, नंद सिंह राजावत आदि ने ध्येय मंत्र के साथ श्रीमद्भगवद्गीता के द्वादश अध्याय का सस्वर पाठ किया। आचार्य सत्यनारायण हावा ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया।