लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में गीता जयंती पर गीता का पाठ का पारायण किया


लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में गीता जयंती पर गीता का पाठ का पारायण किया

तलवाड़ा, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में गीता जयंती शुक्रवार रात को साढ़े 7 बजे पंडित पंकज त्रिवेदी ने गीता का पाठ का पारायण किया ओर उपस्थित वैष्णव समाज के लोगों ने राम रक्षास्त्रोत किया। वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर पुजारी राहुल ने भगवान विष्णु की प्रतिमा का श्रृंगार किया और आरती उतारी। इस अवसर पर कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने कहा कि उपस्थित वक्ताओ ने भागवत द्वेष क्रोध मद मोह आदि के निवारण के साथ ही सत्य और असत्य के बीच अंतर की निर्णय क्षमता का ज्ञान भंडार बताया। इस मौके पर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, कृष्णलाल,हरिवंश शरण त्रिवेदी,डायालाल प्रकाश भट्ट,सुरेश जगदीश,गजानंद जोशी,नीतीश,भुवनेश खगेश सोमपुरा,कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया।


यह भी पढ़ें :  डबल इंजन की सरकार डबल गति से दौड़कर कर रही प्रदेश का सर्वांगीण विकास- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now