गहलोत सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल, राज्य मशीनरी का दुरुपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए किया जा रहा: एबीवीपी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर राजपाल के नाम ज्ञापन दिया विशेष अधिकारी अंजलि राजोरिया को इसी प्रकार एबीवीपी विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि
जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप की अति दुखद घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी कार्रवाई की मॉंग करती है। राजस्थान में कांग्रेस नीत राज्य सरकार द्वारा परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया गया, जबकि इस संदर्भ में बार-बार मॉंग की जा रही थी। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
राजस्थान में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी भर्त्सना करती है। इसी प्रकार एबीवीपी के जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है, इस कारण गहलोत सरकार पुलिस सहित विभिन्न राज्य मशीनरी का उपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए कर रही है। जोधपुर गैंगरेप घटना में राज्य सरकार द्वारा घटना को रोकने में सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कुछेक मीडिया समूहों का सहारा लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने का दुस्साहस किया जा रहा है। उक्त घटना के आरोपियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कोई संबंध नहीं है, अभाविप मांग करती है कि आरोपियों को कठोरतम दंड दिया जाए। इसी प्रकार एबीवीपी के नगर मंत्री गौरव पंडित ने बताया किकि 15 जुलाई 2023 की रात में JNVU जोधपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना अत्यंत शर्मनाक है। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन बलात्कार और हत्या की घटनाओं में हो रही वृद्धि अत्यंत चिंताजनक है। राजस्थान सरकार अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। इसी प्रकार विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर,जिला संयोजक मनोज सैनी, नगर मंत्री गौरव पंडित,नगर विस्तारक गौरव मटोलिया, नगर आंदोलन संयोजक देव तिवाड़ी, लोकेश मावाई,कार्यलय मंत्री आकाश सोनी,नगर सोशल मीडिया संयोजक ऋषिराज जैन, विकास ठेकला,रवि शर्मा,बीके पंडित आदि