भाविप राजस्थान मध्य प्रांत की साधारण सभा की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

चंद्रशेखर आजाद शाखा के सहयोग से माधव गौशाला हुई प्रांतीय प्रकल्प कार्यशाला की हुई समीक्षा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में हाल ही में चंद्रशेखर आजाद शाखा के सहयोग से माधव गौशाला हुई प्रांतीय प्रकल्प कार्यशाला की समीक्षा की गई। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा ने बताया कि कार्यशाला में भीलवाड़ा राजसमंद एवं शाहपुरा जिलों की 19 शाखाओं के 152 सदस्यों एवं 31 प्रांतीय दायित्वधारियों सहित 183 सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यशाला में कुल 55 महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यशाला में 3 ग्रुप संगठन, सेवा एवं संस्कार और महिला सहभागिता के बनाये गए। संगठन ग्रुप में 52, सेवा एवं संस्कार ग्रुप में 51 एवं महिला सहभागिता में 50 सदस्यों की सहभागिता दर्ज की गई। ग्रुप बैठक में आपसी चर्चा से प्रकल्पों के सफल क्रियान्वयन की सुनिश्चिता तय की गई। इसके बाद समापन सत्र में ग्रुप बैठक संयोजकों द्वारा रिपोर्टिंग सदन में प्रस्तुत की गई एवं खुले सत्र में सदस्यों की जिज्ञासा का समाधान एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि प्रकल्प कार्यशाला के सफल आयोजन में मातृशक्ति का पंजीयन, स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग रहा। आयोजन स्थल की व्यवस्था के साथ ही बैठक व भोजन आदि की बहुत ही सुंदर व्यवस्था आजाद शाखा द्वारा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने इस गर्मी में भी पूरे समय सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपादित करवाया, इसके लिए प्रान्त की तरफ से सभी का धन्यवाद। विशेष रूप से शाखा द्वारा व्यक्तिशः पंजीयन पत्र में प्रत्येक सदस्य की पूर्ण जानकारी भरवा कर नवाचार किया गया। कार्यशाला के दौरान आरएसएस पूर्व प्रचारक सुरेश भाई, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मेंबर बलराज आचार्य, जिला समन्वयक अमित सोनी, जिला सह समन्वयक अरुण बाहेती, आजाद शाखा के अध्यक्ष विनीत शर्मा, सचिव पंकज मिश्रा, वित्त सचिव पुनीत सोनी, महिला संयोजिका विजयलक्ष्मी समदानी आदि का योगदान रहा।


Support us By Sharing