गंगापुर सिटी 19 दिसंबर गुरुवार को खंडेलवाल धर्मशाला में की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई सभी ने सामाजिक कार्यक्रम हेतु अपने अपने विचार मीटिंग में रखें इसके साथ ही सभी ने मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू मालधनी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतरगत नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा स्वच्छता चैंपियन बनाने पर बधाई दी और उन्हें दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया साधारण सभा में अध्यक्ष रेखा अग्रवाल महामंत्री अनीता तुसाद रेखा जैन संजना मित्तल देवल अगरवाल लक्ष्मी गुप्ता मिथलेश गुप्ता मधु जैन सारिका खंडेलवाल रेखा मोदी दीप्ति गुप्ता रेखा गुप्ता रिचा गुप्ता सुनीता सिंघल सीता गर्ग मनीषा खंडेलवाल कुसुम गुप्ता सहित कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।