बंग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में आम सभा


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसए मैदान में भारत रक्षा मंच जिला नैनीताल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के आह्वान पर यहाँ सैकड़ों लोगों ने बंग्लादेश में हिन्दू,बौद्ध, सिख , इशाई आदि अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम सभा कर जोरदार प्रदर्शन कर विशाल रैली निकाल कर बंग्लादेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या बंग्लादेश हाय हाय का बैनर लेकर सबसे आगे दिखाई दी।
यहाँ खेल के मैदान में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा भीमताल, भवाली, मंगोली, बजुन, गरमपानी, दूर दराज तमाम क्षेत्रों से लोग यहाँ डीएसए मैदान में एकत्र हुए जहां आम सभा कर जमकर बंग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर खरी खोटी सुनाई।
जय श्री राम, जय बीर बजरंगी से पूरा नैनीताल गुंजायमान हो गया।
वक्ताओं ने कहा बुलेट के आधार पर हिंदुस्तान पर कब्जा नही कर पाये तो बेलेट के आधार पर हिंदुस्तान पर कब्जा करना आज यही रफ्तार गति बैलेट के आधार पर हिंदुस्तान में हिन्दू समाज को कम करना और बैलेट के आधार पर सत्ता प्राप्त करना उनका शिष्टम बन गया है। इस अवसर पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा समेत भाजपा व हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now