Advertisement

पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की चर्चा

पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की चर्चा

नदबई, 3 जनवरी। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान मुन्नीदेवी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य सहित समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। जिस पर प्रधान मुन्नीदेवी ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर बजट की कमी नही रहने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने व योजनाओं का सफल क्रियान्वन करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित करने को कहा।

इससे पहले पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने बिजली-पानी, जर्जर सड़क सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वन नही होने के बारे में बताते हुए विभागीय अधिकारियों पर महज कागजी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वही, लगातार बैठक में मुद्दा उठाने के बावजूद जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्य अधूरे होने पर निर्माणाधीन टंकी को हैण्ड ओवर नही लेने का प्रस्ताव पारित किया। बाद में विकास अधिकारी ने समझाइस करते हुए आगामी बैठक में विभागीय अधिकारियों को उपस्थिति दर्ज कराने की चेतावनी देते हुए ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को चिन्हिृत कर निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में महामनरेगा वार्षिक कार्य योजना 2025-26 व पूरक वार्षिक कार्य योजना 2024-25 का अनुमोदन भी किया गया। इस दौरान नदबई नायब तहसीलदार जगवीर सिंह, विकास अधिकारी झूथाराम जाट, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र मीणा, मिथलेश राजू सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।