अग्रवाल शिक्षण संस्थान की आम सभा रविवार 7 जनवरी को
गंगापुर सिटी | अग्रवाल शिक्षण संस्थान की आम सभा 7 जनवरी रविवार दोपहर 12:15 बजे अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ की अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी | संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने बताया कि आम सभा में वर्ष 2022- 23 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जावेगा। संस्थान के आय-व्यय, एवं संतुलन चित्र की
पुष्टि की जावेगी तथा संस्थान के विकास एवं भावी योजनाओं के बारे में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा |आमसभा में शिक्षण संस्थान के समस्त स्थाई एवं आजीवन सदस्य भाग लेंगे| संस्थान द्वारा महाविद्यालय भवन पहुंचने के लिए संस्थान के वाहन दोपहर 12:00 बजे पुरानी अनाज मंडी, उदेई मोड़, फव्वारा चौक एवं कैलाश टॉकीज होते हुए महाविद्यालय पहुंचेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।