इंदरगढ़ समिति की आमसभा संपन्न


गंगापुर सिटी| श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुरूप हो धर्मशाला का निर्माण। गंगापुर सिटी मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति की आम सभा रविवार को शाम 6:00 बजे भगवती पैलेस में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम इंदरगढ़ माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई समिति के महामंत्री वेद प्रकाश मंगल द्वारा पूर्व मीटिंग की कार्रवाई का अनुमोदन कराया इंदरगढ़ माता के भवन जिला बूंदी में धर्मशाला निर्माण पर चर्चा करते हुए समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग में कहा की धर्मशाला की भूमि खरीद कर बाउंड्री कर ली गई है 24 अप्रैल को धर्मशाला भवन की नीवं का मुहूर्त निकाला है सभा में नरदेव गुप्ता ने कहा कि धर्मशाला का प्रारूप क्या है धर्मशाला नक्शा तैयार करके ही निर्माण कराया जावे आसन से शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि धर्मशाला भवन का नक्शा चंद्रभान स्वास्तिक के सहयोग से तैयार करा लिया गया है धर्मशाला निर्माण के लिए ट्रस्टी बनाने का कार्य प्रगति पर है समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 80 परिवारों से संपर्क किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई है माता रानी क्षेत्र के हजारों परिवारों में कुलदेवी के रूप में मनती है दानदाताओं की कोई कमी नहीं रहेगी गोविंद प्रसाद ने कहा की गंगापुर सिटी में धर्म प्रेमियों द्वारा श्रीजी, गोवर्धन जी करणपुर माता सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर धर्मशालाओं का निर्माण कराया है इंदरगढ़ में भी धर्मशाला का निर्माण श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप हो उन्होंने संविधान प्रारूप की जानकारी चाहि जिस पर महामंत्री द्वारा संविधान का प्रारूप पढ़कर सुनाया गया कार्यकारिणी में कमेटियों के गठन पर सुदर्शन मित्तल महेश नारोली बाली प्रसाद भोड विजय मित्तल अशोक बंसल मदन मोहन गोठरा आदि ने अपने विचार रखकर पदाधिकारी के चयन पर संविधान के अनुरुप चयन करने पर सहमति जताई जिस पर धर्मशाला निर्माण कमेटी का गठन किया गया एवं ध्वनि मत प्रस्ताव पारित किया कि वर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकारिणी धर्मशाला का निर्माण करावे समिति के कोषाध्यक्ष मनीष सिंगल द्वारा अब तक का आय,व्यय ब्यौरा पेश किया समिति के सुनील गर्ग में कहा कि इंदरगढ़ माता के लिए 14 माह से मासिक बस यात्रा चलाई जा रही है चतुर्दशी मासिक बस यात्रा इस बार 20 अप्रैल को जावेगी इस मौके पर डॉ सीताराम गुप्ता आलोक मालधनी दीनदयाल बैंक वाले संदीप जैमिनी रमेश जीवद दिनेश करणपुर गज्जू हलवाई बाबूलाल केदार गोयल जगदीश प्रसाद कैलाश चंद मिथलेश व्यास लाला प्रॉपर्टी अशोक रघुनंदन महेश ठिकरिया सुभाष सिंघल चंद्र प्रकाश हरि ओम गुप्ता राम अवतार महोली विमल गुप्ता पवन तुलारा सत्यनारायण पटवारी अमित गुप्ता संजय गुप्ता पुरुषोत्तम महेंद्र विष्णु चंद राहुल हैप्पी राजेंद्र अकाउंटेंट वेद प्रकाश मेडिकल गोविंद तलवाड़ा दिनेश मालधनी टीकम गुप्ता आदि सभी दानदाताओं का सभापति शिवरतन अग्रवाल समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग द्वारा तिलक लगाकर शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत व सम्मान किया अंत में आसन से बैठक की समापन की घोषणा की गई एवं सभी आगंतुकों ने पंगत पर प्रसादी पाई|

यह भी पढ़ें :  बच्चों के समग्र विकास में योगदान दें- स्वामी रामदयाल महाराज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now