महेश बचत एवं साख समिति संजय कॉलोनी की आम सभा संपन्न


निर्धारित एजेंडे पर कार्य समिति सदस्यों द्वारा विवरण पेश कर समिति की प्रगति के लिए लिए विशेष निर्णय

भीलवाडा।श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति लिमिटेड, संजय कॉलोनी भीलवाड़ा की वार्षिक आमसभा संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मुन्द्रडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आम सभा में निर्धारित एजेंडे पर कार्य समिति सदस्यों द्वारा विवरण पेश कर विशेष चर्चा के उपरांत समिति की प्रगति के लिए विशेष निर्णय लिए गए। संचालन समिति मंत्री श्यामसुंदर समदानी द्वारा किया गया। समिति आम सभा के उपरांत सामूहिक स्नेह भोज में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संरक्षक केदार जागेटिया, महेश सेवा समिति राजेन्द्र कचोलिया, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के मंत्री प्रहलाद भदादा, महेश क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मंत्री श्याम सुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष आलोक पलोड, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्यामलाल डाड, मंत्री दिनेश कोगटा, सहित विभिन्न माहेश्वरी समाज संस्थाओं के पदाधिकारी, विभिन्न बचत समितियां के अध्यक्ष मंत्रियों उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  नवाचार- फल सब्जी विक्रेता ठेलों पर बैनर लगा कर रहे मतदान की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now