पंचायत समिति कुशलगढ़ की साधारण सभा की बैठक
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: पंचायत समिति कुशलगढ़ की साधारण सभा की बैठक का आयोजन।कुशलगढ पंचायत समिति प्रधान कानहिंग रावत के अध्यक्षता में, कुशलगढ विधायक रमिला खड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ उप प्रधान प्रताप सिंह लबाना के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। जिस पर सदन में चिकित्सा विभाग जन संसाधन विभाग शिक्षा विभाग पंचायत राज विभाग कृषि विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्व विभाग आदि अन्य विभागों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं से सदन का अवगत कराया।सदन में चिकित्सा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों ने असंतोष व्यक्त किया। जिस पर विधायक खड़िया एवं प्रधान रावत ने कार्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विधायक रमिला खड़िया एवं प्रधान रावत ने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया। साथ ही अपूर्ण एवं अधूरे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। बैठक में विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत ने नरेगा की वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव का अनुमोदन करने हेतु सदन में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। विकास अधिकारी महोदय द्वारा विभागीय योजना से सदन को अवगत कराया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन आदि योजनाओं की सदन में जानकारी दी। साधारण सभा बैठक का संचालन अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री नरेंद्र तेली द्वारा किया गयाl