230 करोड के रुपयें के कार्यो की वार्षिक कार्य योजना का सदन ने किया अनुमोदन
बाल विकास विभाग में पोषाहार की जांच, शिक्षा विभाग में निर्माणाधीन कमरों की जांच, निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् बता रहे एवं अन्य कोचिंग में शिक्षण ले रहे छात्रों की जांच एवं वन विभाग के तहत साढे पांच करोड के एमपीटी कार्यो की जांच की उठी मांग
कुशलगढ़|पंचायत समिति सज्जनगढ़ की साधारण सभा पंचायत समिति सज्जनगढ़ प्रधान रामचन्द्र डिण्डोर की अध्यक्षता, जिला प्रमुख रेशम मालविया के मुख्य आतिथ्य, कुशलगढ़ विधानसभा की विधायक रमिला खडीया, विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी, तहसीलदार हरीश सोनी, नायब तहसीलदार मानसी डिण्डोर, सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेन्द्रसिंह, अति. विकास अधिकारी जगन प्रसाद औझा, जगदीश प्रसाद, उप प्रधान मांगीलाल नायक, जिला परिषद सदस्य नरसिंह निनामा, धीरजमल डामोर, जोरजी कटारा के विशिष्ठ आतिथ्य में पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम गत कार्यवाही विवरण का वाचन अति. विकास अधिकारी जगन प्रसाद औझा द्वारा किया गया। जिसके बाद साधारण सभा की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। राजस्थान में बढते शिक्षा के कदम योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शिक्षा राजस्थान अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की आकलन परीक्षा का आयोजन कर उनके शैक्षित स्तर की जांच, निशुल्क साईकिल वितरण के तहत 1381 साईकिल वितरण हेतु तैयार की जा रही एवं युनिफार्म के लिए प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 800 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिये जाने की जानकारी दी। एमएनएस में 5 छात्रों का चयन हुआ है एवं इस वर्ष बांसवाडा जिले में सर्वाधिक रजिष्ट्रेशन सज्जनगढ़ ब्लाक में होने की जानकारी दी। सरपंच खुन्दनी ने कहां की 2 वर्ष से राउमावि खुन्दनीहाला में निर्माणाधीन कक्षा-कक्ष का कार्य पूर्ण नहीं होने की बात कही एवं कई जनप्रतिनिधियों ने राजकीय विद्यालयों में निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों में गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने एवं घटिया सामग्री के उपयोग की बात कही जिस पर सीबीईओ को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात सदन द्वारा कही गई। उप प्रधान मांगीलाल नायक ने कहां की कई निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् बता रहे छात्र-छात्राएं अन्य कोचिंग संस्थाओं से कोचिंग ले रहे है जिसकी जांच करने हेतु सीबीईओ को सदन द्वारा निर्देशित किया गया। वही विद्यालयों में समायोजित हुए शिक्षकों को नवीन नियुक्ति तक कार्यमुक्त नहीं करने का सदन ने प्रस्ताव पारित कर सीबीईओ को इस बाबत पाबन्द किया गया। विद्युत विभाग में काश्तकारों को 30000 रुपये से अधिक के बिल दिये जा रहे है एक काश्तकार छः माह से गुजरात रोजगार के लिए गया है उसे भी 30000 से अधिक के बिल थमाये जा रहे है विद्युत विभाग के कर्मचारीयों को कार्यशैली सुधारने एवं शिकायत नहीं आने हेतु पाबन्द किया गया। नरसिंह निनामा जिला परिषद सदस्य ने भी ग्राम पंचायत सागवा में काश्तकारों के अधिक बिल आने का मुद्दा उठाया और विभाग के अधिकारीयों को सही रिडींग लेने हेतु कहां। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत शारदा लबाना महिला सुपरवाईजर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिस पर जिला प्रमुख रेशम मालविया ने कहां विकास अधिकारी को टीम बनाकर विभाग में वितरित किये जा रहे पोषाहार की जांच करने के निर्देश दिये। प्रमुख ने कहां की सज्जनगढ़ ब्लाॅक सहित पुरे जिले में पोषाहार सप्लायर द्वारा वितरित किये जा रहे पोषाहार में गडबडी की शिकायते प्राप्त हो रही है। वही राजकीय विद्यालय जो मर्ज हो गये है के रिक्त भवन पडे है उनमें जिन गांवों में आंगनवाडी, राशन वितरण की व्यवस्था नहीं हो या अन्य विभाग जिनके भवन स्वीकृत नहीं हो को षिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने पारित किया। राजस्व विभाग के बारे में तहसीलदार हरीश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा खातों में जन आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें काश्तकार अपने खाते की नकल तथा जन आधार कार्ड पटवारी को देवें जिससे खाते में जानाधार का खाते से सीडिंग हो जाएगा तथा काशत्कार अपनी गिरदावरी स्वयं कर सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर से किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करे एवं अपना जनाधार नंबर डाले तथा ओटीपी लेकर काशत्कार स्वयं गिरदावारी कर सकता है। पंचायत राज विभाग के बारे में जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता नगीन लबाना ने आवास प्लस योजना में मोबाईल एप के माध्यम से स्वयं का रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की। साथ ही आदी आदर्श योजना के तहत 92 गांव चयनित हुए है जिनमें ग्राम को आदर्श बनाने के लिए विकास कार्य स्वीकृत कराने की जानकारी प्रदान की। स्वामित्व योजना के तहत 778 के लक्ष्य में से 558 लक्ष्य पूर्ति एवं दिनांक 18 जनवरी को डूंगराबडा में कैम्प लगाकर पूर्ण करने की बात कही। महानरेंगा योजना में पंचायत समिति सज्जनगढ़ में 51 प्रतिशत से अधिक महिला श्रमिक एवं 300 से अधिक दिव्यांग श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाकर जिले में प्रथम स्थान पर पंचायत समिति सज्जनगढ़ रही। वही वार्षिक कार्य योजना में 230 करोड रुपयों की राशि का अनुमोदन सदन ने सर्व सम्मति से प्रदान किया। सतर्कता समिति सदस्य दिलीप पटेल ने कहां की वन विभाग के तहत एमपीटी योजना में साढे पांच करोड के कांचला, टिडियादेव, खेडिया में कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी जांच करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षा विभाग सीबीईओ जयदीप पुरोहित, जलदाय विभाग से सहायक अभियंता लाडजी कटारा, कृषि विभाग से रायसिंह डामोर, आयुर्वेद विभाग से डा. संदीप मेरावत, पशुपालन विभाग से डा. सोनल मेरावत, राजस्व विभाग से तहसीलदार हरीश सोनी, नायब तहसीलदार मानसी डिण्डोर, पुलिस विभाग से थानाधिकारी नागेन्द्रसिंह सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजुद रहे। प्रधान रामचंद्र डिंडोर के आह्वान पर सदन ने सरपंचो का कार्यकाल बढ़ाने पर मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा एवं पंचायती राज मंत्री मदन जी दिलावर का सदन ने मेज थप थपाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।