विफा की आम सभा आंजना में एक सितम्बर को


बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की जिला स्तरीय आम सभा एक सितम्बर को अरथूना ब्लॉक के आंजना गांव में रखी गयी है। इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार जोशी करेंगे। मुख्य अतिथि प्रांतीय महामन्त्री योगेश जोशी रहेंगे। जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी ने बताया कि इस विशाल कार्यक्रम का प्रभारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अनिल पण्ड्या को बनाया गया है। आमसभा में जिला कार्यकारिणी के अलावा विभिन्न तहसील व ब्लॉक कार्यकारिणी सहित इकाइयों के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने की योजना बनाई जा रही है। विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र जारी कर दी जाएगी।


यह भी पढ़ें :  वॉलीबॉल: 17 में बीकानेर व 19 आयु वर्ग में चूरू रहा राज्य स्तर पर विजेता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now