जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें-जिला प्रमुख
विकास कार्याे की गति प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक: मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल
सवाई माधोपुर, 21 जून। जिला परिषद् सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता, कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की उपस्थिति में जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी के सदस्यों, पंचायत समिति प्रधान, जिला स्तरीय, जिला परिषद तथा पंचायत स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में जिला प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपने कर्Ÿाव्यों का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए।
कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि विकास कार्याे की गतिशीलता एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा व्यक्तिगत एवं दूरभाष से बताई गई समस्याओं का संबंधित अधिकारी नियमानुसार तत्परता से संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर गांवों में किसानों को नवीन तकनीकी की जानकारी देने, तारबंदी, फार्म पौण्ड, ड्रिप, उन्नत खाद व बीज उपलब्ध कराने के साथ उत्पादन बढ़ाने एवं कृषि कल्याण योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए लाभान्वित करने की बात कहीं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना में आ रही रूकावटों को दूर करते हुए इसका क्रियान्वयन करने एवं पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने को कहा गया। उन्होंने जिले में जल संकट के निवारण हेतु उन्न्त तकनीक का प्रयोग कर भारजा नदी डेम के लीकेज को दुरस्त करवाने, बनास परियोजना, ईसरदा परियोजना में प्रगति लाने, जल संचयन हेतु संरचनाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, जारी सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व पेचकार्य पूरा करवाने सहित अन्य निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी निर्माण कार्य में बजट के अभाव में देरी हो रही है तो पत्र लिखकर संबंधित विभाग को सूचित करने के साथ-साथ उसकी एक प्रति उन्हें उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों में 33 केवी के 8 जीएसएस निर्माण एवं 2500 ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान हो सकेगा। उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों से उनके क्षेत्र में जनहित के कार्यो के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने की बात कहीं ताकि विधायक कोष से जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा सकें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन, महानरेगा वर्ष 2024-25 पूरक पालना का अनुमोदन, जिले में जी.पी.डी.पी. का निर्माण वर्ष 2024-25, जिले में शिक्षा, पेयजल, सड़को, विद्युत, कृषि आदि की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में ग्राम पंचायतों, वन विभाग, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के महात्मा गांधी नरेगा पूरक वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के तहत 4751.21 लाख रुपए के 1997 कार्य तथा 11.44 लाख मानव दिवस सृजित करने के प्रस्ताव का सर्वसमिति से अनुमोदन किया गया। कार्याे में ग्रामीण विकास के महत्वपूर्ण कार्य जैसे जल संरक्षण हेतु चेक डैम, जल संग्रहण संरचनाएं, वृक्षारोपण, चारागाह, सूक्ष्म सिंचाई संबंधी कार्य, भूमि विकास के कार्य, खेल मैदान तथा सड़क व पुलिया निर्माण इत्यादि हैं।
बैठक में जिला परिषद् सदस्यों ने बिजली कटौती, विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य करवाने, अवैध बजरी खनन, जल जीवन मिशन में देरी, ईसरदा बांध से मलारना डूंगर के गांवों को पेयजल आपूर्ति करवाने, निजी स्कूलों की बाल वाहिनियों में मेन्टर की व्यवस्था करवाने, नवीन जनजाति आवासीय विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाने, बिजली के ढीले तारो को कसवाने, लोरवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाने, जल ग्रहण विकास विभाग द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यो की जांच करवाने, बनास नदी परियोजना के तहत निर्मित जल ग्रहण संरचनाओं की जांच करवाने आदि मुद्दे उठाये। इस पर जिला प्रमुख सुदामा मीना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से हुई चर्चा में अवगत कराई गई समस्याओं एवं कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानते हुए अविलंब समस्याओं के समाधान करने एवं कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साधारण सभा में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम की अध्यक्षता में कमेठी का गठन कर बनास नदी परियोजना के तहत गत पांच वर्षो में निर्मित जल ग्रहण संरचनाओं की जांच करने के निर्देश दिए। वाटरशेड द्वारा विगत पांच वर्षो में निर्मित कार्यो की सूची मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपलब्ध करवाकर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में जाकर इन सभी कार्यों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें और आमजन को राहत प्रदान करें।