भाविप वीर शिवाजी शाखा द्वारा साधारण बैठक आयोजित, स्थाई प्रकल्प प्रभारियों को किया सम्मानित


प्रांतीय वित्त सचिव शिवम् प्रहलादका द्वारा नवीन सदस्य को करवाई शपथ ग्रहण

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा द्वारा साधारण बैठक सदस्य हुकमसिंह पथरिया के निजी फार्म हाउस श्रीश्याम वाटिका पर आयोजित की गई। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने साधारण बैठक में दिसंबर माह में होने वाले आयोजन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा वर्ष पर्यंत होने वाले स्थाई प्रकल्पों की जानकारी दी ओर सभी स्थाई प्रकल्प प्रभारियों को शाखा के वरिष्ठ सदस्यों से सम्मानित करवाया। शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने बताया पिछले दो माह में जो नवीन सदस्य बने उनको प्रांत से पधारे प्रांतीय वित्त सचिव शिवम् प्रहलादका द्वारा शपथ ग्रहण करवाई तथा परिषद् के शहर समन्वयक श्याम कुमावत से स्मृति चिन्ह भेंट करवाया। शाखा के विशेष आमंत्रित सदस्य सुमित जागेटिया ने वीर शिवाजी शाखा के गठन से लेकर आज तक की संक्षिप्त जानकारी सभी को दी। आयोजन में शाखा की सहमहिला प्रमुख वर्षा मित्तल द्वारा महिलाशक्ती के सहयोग से पारंपरिक गीत, संगीत, खेल खुद, नृत्य, का आयोजन कर सभी को बहुत आनंदित कर दिया। अंत में शाखा के उपाध्यक्ष अशोक राठी ने आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now